image: Rudraprayag Dewar village Mamta died

रुद्रप्रयाग की बेटी को इंसाफ दिलाना है..अभिनेता हेमंत पांडे ने की सभी से साथ जुड़ने की अपील

अभिनेता हेमंत पांडेय ने पहाड़ की बेटी ममता को इंसाफ दिलाने के लिए एक वीडियो साझा किया है। ममता की पिछले महीने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आगे देखिए वीडियो
Apr 15 2021 5:02PM, Writer:Komal Negi

दिग्गज सिने अभिनेता हेमंत पांडेय अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहाड़ के हित से जुड़े मुद्दों को मुखर होकर उठाते रहे हैं। नवंबर महीने में उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही परेशानी संबंधी एक वीडियो साझा किया था। पिछले कुछ दिनों से वो रुद्रप्रयाग में हैं और इस दौरान जो भी समस्याएं उनके सामने आ रही हैं, उन्हें वो सोशल मीडिया के जरिए जनप्रतिनिधियों और अफसरों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में अभिनेता हेमंत पांडेय ने पहाड़ की एक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए भावुक अपील वाला वीडियो साझा किया है। रुद्रप्रयाग की रहने वाली इस बेटी की पिछले महीने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या की गई है। उनके पास इसके सबूत भी हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन उनकी सुन नहीं रहा। मामला अगस्त्यमुनि के थानों गांव का है। यहां रहने वाले जगदंबा प्रसाद नौटियाल की बहन ममता की शादी मुन्ना देवल गांव के रहने वाले पंकज मैठाणी से हुई थी। 7 मार्च 2021 को ममता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ममता के भाई जगदंबा प्रसाद नौटियाल का आरोप है कि ममता को पति ने ही अपने भाई नीरज के साथ मिलकर मारा है। आगे देखिए वीडयो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कुंभ मेले में आए बड़े संत की कोरोना से मौत..हरिद्वार में हालात बेकाबू
ममता का पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था। शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। ममता ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। जगदंबा प्रसाद ने कहा कि उनके पास बहन पर ससुराल में किए गए अत्याचारों की फोन रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सहयोग न करने का भी आरोप लगाया। अब ममता के परिजनों ने अभिनेता हेमंत पांडेय के माध्यम से डीजीपी अशोक कुमार से मामले की जांच कर ममता को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। अभिनेता हेमंत पांडेय ने भावुक अपील वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो कि वायरल हो गया है।

Posted by Hemant Pandey on Wednesday, April 14, 2021


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home