ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 2220 लोग कोरोना पॉजिटिव, 9 मौत..देहरादून में बेहद बुरा हाल
बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 2220 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 116244 हो गयी है।
Apr 15 2021 7:04PM, Writer:Komal Negi
कोरोनावायरस के मोर्चे पर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 2220 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 116244 हो गयी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में 55, बागेश्वर जिले में 15, चमोली जिले में 25, चम्पावत जिले में 26, देहरादून जिले में 914, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल जिले में 156, पौड़ी जिले में 105, पिथौरागढ़ जिले में 29, रुद्रप्रयाग जिले में 49, टिहरी जिले में 79, उधमसिंहनगर जिले में 131 और उत्तरकाशी जिले में 23 मरीज मिले हैं। आज उत्तराखंड में 9 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1802 हो गया है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 116244 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3579
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1658
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3614
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1949
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 37743
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 19575
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14679
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5769
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3520
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2441
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4924
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12873
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3920
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: कन्या इंटर कॉलेज की 3 शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव.. कई छात्राएं भी बीमार