उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 72 घंटे में 35 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े
बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2220 लोक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 9 लोगों की मौत हुई
Apr 15 2021 8:05PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। स्थिति भयावह होती जा रही है.. बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2220 लोi कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 9 लोगों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 65 साल की एक महिला बुजुर्ग की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में 17 साल के एक बुजुर्ग मरीज और 51 साल की एक महिला मरीज की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में ही 35 साल की एक युवती की भी मौत हुई है। उधर कैलाश अस्पताल देहरादून में 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई है। इसी अस्पताल में 65 साल के एक बुजुर्ग मरीज की भी मौत हुई है। उधर उजाला अस्पताल काशीपुर में 63 साल के एक बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है। उजाला अस्पताल काशीपुर में ही 71 साल के एक बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है। उधर हिमालयन अस्पताल देहरादून में 24 साल की एक युवती की मौत हुई है। अब जिलों की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 27 बागेश्वर जिले से 17 चमोली जिले से 15 चंपावत जिले से 9, देहरादून जिले से 1034 हरिद्वार जिले से 180, नैनीताल जिले से 245, पौड़ी गढ़वाल से 61, पिथौरागढ़ से 48, रुद्रप्रयाग से 10, टिहरी गढ़वाल से 17, उधम सिंह नगर से 122 और उत्तरकाशी जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 1802 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है इससे आप अंदाजा लगा सकते कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण किस तरह से फैलता जा रहा है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खतरनाक हुआ कोरोना, 4 जिलों के 67 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन..देखिए पूरी लिस्ट
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 116244 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3579
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1658
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3614
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1949
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 37743
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 19575
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14679
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5769
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3520
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2441
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4924
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12873
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3920