देहरादून में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल..72 घंटे में 2485 लोग पॉजिटिव, 33 इलाके सील
देहरादून में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वो वास्तव में चिंताजनक हैं। आप भई देखिए ये आंकड़े
Apr 15 2021 8:07PM, Writer:Komal Negi
ये आंकड़े देहरादून के हैं । मंगलवार को 775 लोग कोरोना पॉजिटिव, बुद्धवार को 796 लोग कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार को 914 लोग कोरोना पॉजिटिव...यानी बीते 72 घंटे में 2485 लोग पॉजिटिव। अब तक देहरादून में कुल 37743 लोगो कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। अकेले देहरादून में 1034 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। अब सावधान रहने के लिए इससे भी बेहतर कौन से आंकड़े चाहिए। अकेले देहरादून के 33 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन लगा है। देहरादून का ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, नारायण विहार देहरादून, हरियाली एनक्लेव लखनपुर, लेन नंबर 6 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नंबर 200 दीपनगर अजबपुर कलां, 36 गायत्री विहार लाइन नंबर दो, सुमन पुरी अधोईवाला, मोहिनी रोड डालनवाला, दून स्कूल देहरादून, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी जीएमएस रोड, इंदिरा नगर कावली, 4 ए रेस कोर्स, महेंद्र बिहार चकराता रोड, सीडीए कॉलोनी मंदाकिनी राजपुर रोड, फॉरेस्ट कॉलेज अकैडमी, कॉन्वेट रोड, खुर्बुरा मोहल्ला कांवली रोड, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, 74/19 राजपुर रोड, नव विहार इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला, सरदारा भगवान सिंह कॉलेज, इंदर रोड डालनवाला, वार्ड नंबर 3 ग्राम सहसपुर, मेन मार्केट सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल,ग्राम ऐत्नाबाग कांता कुंज गांव, ग्राम शंकरपुर, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश, न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, टिबेटियन होम्स बिल्डिंग मसूरी कंटेनमेंट जोन हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 72 घंटे में 35 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 116244 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3579
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1658
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3614
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1949
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 37743
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 19575
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14679
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5769
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3520
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2441
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4924
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12873
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3920