उत्तराखंड: मशहूर गायक बीके सामंत कोरोना पॉजिटिव..घर में हुए आइसोलेट
बीके सामंत उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं। इस वक्त वो खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
Apr 16 2021 6:15PM, Writer:Komal Negi
देशभर में कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रह गया है। जगह जगह से लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड के मशहूर गायक, कम्पोज़र और म्यूजिक प्रोड्यूसर बीके सामंत कोरोना पॉजिटिव हैं। राज्य समीक्षा की टीम से हुई बातचीत में बीके सामंत ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वक्त बीके सामंत खुद घर पर आइसोलेट हो गए हैं। उन्हें बीएमसी द्वारा घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्हें बुखार, कफ और ज़ुकाम की शिकायत थी। हाल ही में हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वो धीरे धीरे उबर रहे हैं। आपको बता दें कि बीके सामंत थल की बाजार, यो मेरो पहाड़ जैसे सुपरहिट गीत उत्तराखंड को दे चुके हैं। उनके गीतों को कई मिलियन व्यूज मिले हैं। भगवान से प्रार्थना है कि बीके सामंत जल्द स्वस्थ होकर अपने चाहने वालों के बीच आएं.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 5 जिलों में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश..मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 116244 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3579
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1658
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3614
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1949
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 37743
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 19575
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14679
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5769
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3520
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2441
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4924
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12873
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3920