image: LT bharti exam to postpone in uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर..कोरोना के कहर के बीच LT परीक्षा स्थगित

अगर आप 25 अप्रैल को होने वाली एलटी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।
Apr 16 2021 7:36PM, Writer:Komal Negi

कोरोनावायरस इस वक्त देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है। उत्तराखंड इससे अछूता नहीं रहा है। हर दिन उत्तराखंड में रिकॉर्ड टूट रहे हैं और हजारों लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में स्कूलों और आने वाली परीक्षाओं के दृष्टिगत भी कुछ बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 25 अप्रैल को LT भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी। अनुमान है कि इस परीक्षा में करीब 51000 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। वर्तमान में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण और विभिन्न प्रदेशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड में अंतिम अनुकूल तिथि तक स्थगित करने के आदेश जारी हुए हैं। मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को यह खत भेजा गया है। इसमें लिखा गया है कि 25 अप्रैल को होने वाल LT भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कुंभ में 33 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव..वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी संक्रमित


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home