ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग में मेलों के बाद 51 लोग कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में है रुद्रप्रयाग में अलग अलग मेले आयोजित किए गए थे.. इसके बाद में यहां 51 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं
Apr 16 2021 7:57PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर है। आपको इस बात की जानकारी होगी कि हाल ही में रुद्रप्रयाग जिले में जाख मेले के साथ साथ अलग अलग मेलों का आयोजन किया गया था। ये आध्यात्मिक मेले हर साल होता है और हर साल की तरह इस बार भी इन मेलों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली थी। इस बीच मेले खत्म होने के बाद जिन लोगों को अपने अंदर कुछ शिकायतें मिली तो उन्होंने टेस्ट करवाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि मेलों के खत्म होने के बाद यहां 51 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि भीड़ में जाने से बचे हैं और अपना ख्याल रखें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..कोरोना के कहर के बीच LT परीक्षा स्थगित