उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट, 72 घंटे में 39 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े
बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2402 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 17 लोगों की मौत हुई
Apr 16 2021 9:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। स्थिति भयावह होती जा रही है.. बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2402 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 17 लोगों की मौत हुई है। आज एम्स ऋषिकेश में 5 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई है। महंत इंद्रेश अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हुई है। कैलाश अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। अरिहंत अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। मैक्स अस्पताल देहरादून मैं एक मरीज की मौत हुई है। मिलिट्री अस्पताल रुड़की में एक मरीज की मौत हुई है। जेएलएन हॉस्पिटल रुद्रपुर में 2 मरीजों की मौत हुई है। अब जिलों की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 27 बागेश्वर जिले से 17 चमोली जिले से 15 चंपावत जिले से 9, देहरादून जिले से 1044 हरिद्वार जिले से 184, नैनीताल जिले से 245, पौड़ी गढ़वाल से 61, पिथौरागढ़ से 48, रुद्रप्रयाग से 10, टिहरी गढ़वाल से 17, उधम सिंह नगर से 124 और उत्तरकाशी जिले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 1819 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है इससे आप अंदाजा लगा सकते कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण किस तरह से फैलता जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कुंभ में 33 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव..वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 118646 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3627
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1677
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3643
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2001
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 38794
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 20114
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14975
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5845
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3522
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2458
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4963
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13093
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3934