image: Curfew will remain in Dehradun on Saturday Sunday

ब्रेकिंग: देहरादून में शनिवार, रविवार को रहेगा कर्फ्यू..2 मिनट में पढ़िए पूरी गाइडलाइन

देहरादून जिले में हर शनिवार एवं रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य जनपदों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा।
Apr 17 2021 5:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून जिले में हर शनिवार एवं रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य जनपदों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। समस्त धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 200 से ज्यादा नहीं होगी। सार्वजनिक वाहन यानी बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा आदि में 50 फ़ीसदी यात्री बैठ सकेंगे। सभी सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और बार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। कोचिंग संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। है इसके अलावा सभी स्विमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे। सप्ताहिक कर्फ्यू में इन गतिविधियों को छूट प्रदान की जाएगी। मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। जिन संस्थानों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होता है उनके कर्मचारियों के आवागमन की छूट रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home