ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 12 जिलों में रविवार को कर्फ्यू...देहरादून में हर हफ्ते दो दिन कर्फ्यू
आखिरकार सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। देहरादून में दो दिन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा बाकी जिलों में रविवार को कर्फ्यू रहेगा।
Apr 17 2021 6:30PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। आखिरकार सरकार ने बड़ा फैसला ले ही लिया। देहरादून जिले में हर शनिवार और रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान सख्ती रहेगी। दरअसल देहरादून में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के बाकी 12 जिलों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा एक और खास बात...नाइट कर्फ्यू का वक्त भी बढ़ा दिया गया है। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। आगे पढ़िए कर्फ्यू के दौरान किन गाइडलाइन का आपको पालन करना होगा। समस्त धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 200 से ज्यादा नहीं होगी। सार्वजनिक वाहन यानी बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा आदि में 50 फ़ीसदी यात्री बैठ सकेंगे। सभी सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और बार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। कोचिंग संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। है इसके अलावा सभी स्विमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे। सप्ताहिक कर्फ्यू में इन गतिविधियों को छूट प्रदान की जाएगी। मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। जिन संस्थानों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होता है उनके कर्मचारियों के आवागमन की छूट रहेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 70 विधानसभा में जनता से वर्चुअल संवाद करेंगे केजरीवाल..होगा बड़ा ऐलान