image: 1856 people death due to coronavirus in uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में 37 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े

बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2757 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 37 लोगों की मौत हुई
Apr 17 2021 9:04PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। स्थिति भयावह होती जा रही है.. बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2757 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 37 लोगों की मौत हुई है। आज एम्स ऋषिकेश में 2 मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में 2 मरीजों की मौत हुई है। एसटीजीएच अस्पताल हल्द्वानी में 16 लोगों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में 3 लोगों की मौत हुई है। मिलिट्री अस्पताल देहरादून में 3 लोगों की मौत हुई है। महंत इंद्रेश अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई है। अरिहंत अस्पताल देहरादून में 2 लोगों की मौत हुई है। मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा आई हॉस्पिटल हल्द्वानी, बृजलाल अस्पताल नैनीताल, नरेंद्र नगर अस्पताल, चमोली जिला अस्पताल, जिला अस्पताल गोपेश्वर और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब जिलों की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 27 बागेश्वर जिले से 17, चमोली जिले से 19, चंपावत जिले से 11, देहरादून जिले से 1057 हरिद्वार जिले से 185, नैनीताल जिले से 258, पौड़ी गढ़वाल से 61, पिथौरागढ़ से 48, रुद्रप्रयाग से 10, टिहरी गढ़वाल से 18, उधम सिंह नगर से 127 और उत्तरकाशी जिले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 1856 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है इससे आप अंदाजा लगा सकते कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण किस तरह से फैलता जा रहा है।

यह भी पढ़ें - अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 2757 लोग कोरोना पॉजिटिव..37 लोगों की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 121403 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3678
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1692
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3671
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2045
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 39973
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 20731
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 15223
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6000
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3534
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2537
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5013
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13358
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3948


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home