अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 2757 लोग कोरोना पॉजिटिव..37 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज 2757 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस संक्रमित 37 लोगों की मौत हुई है।
Apr 17 2021 8:04PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 2757 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस संक्रमित 37 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 51 बागेश्वर से 15 चमोली से 28 चंपावत से देहरादून से 1179 हरिद्वार से 617 नैनीताल से 248 पौड़ी गढ़वाल से 155 पिथौरागढ़ से 12 रुद्रप्रयाग से 79 टिहरी गढ़वाल से 50 उधम सिंह नगर से 265 और उत्तरकाशी से 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त पूरे उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए 80 जगह सील कर दी गई है। आपको बता दें कि आज ही शासन द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। नई गाइडलाइन के मुताबिक देहरादून में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा उत्तराखंड के बाकी जिलों में रविवार को कर्फ्यू रहेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में पुलिस की शह चल रहा था ड्रग्स का कारोबार..चरस, स्मैक की बड़ी खेप जब्त