उत्तराखंड ब्रेकिंग: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, हफ्ते में 1 दिन कर्फ्यू..पढ़िए नई गाइडलाइन
कोरोनावायरस को लेकर राज्य सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। आप भी पढ़िए
Apr 20 2021 8:56PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोनावायरस को लेकर राज्य सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। जी हां प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल से लेकर इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और कोचिंग इंस्टिट्यूट फिलहाल बंद रहेंगे। इसके अलावा पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जरूरी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी संस्थान हर दिन दोपहर 2 बजे से बंद किए जाएंगे। पूरे राज्य में हर रविवार को कर्फ्यू रहेगा। अन्य दिनों में शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अगर आप बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में जा रहे हैं तो उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को खुद को होम क्वारंटाइन करना होगा। शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों पुलिसकर्मियों को छोड़कर अवकाश निदेशालय से स्वीकृत नहीं किए जायेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 20 हजार रुपये में बिका अफसर का ईमान..रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार