देहरादून में कल और परसों रहेगा कर्फ्यू..इन नियमों का पालन करना न भूलें
देहरादून में दो दिन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा बाकी जिलों में रविवार को कर्फ्यू रहेगा।
Apr 23 2021 6:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने बड़ा फैसला लिया था। देहरादून जिले में हर शनिवार और रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान सख्ती रहेगी। दरअसल देहरादून में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के बाकी 12 जिलों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। सप्ताहिक कर्फ्यू में इन गतिविधियों को छूट प्रदान की जाएगी। मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। देहरादून कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने हेतु अगले दो दिन तक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। हर वार्ड के हर मोहल्ले, हर सड़क, हर गली में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। देहरादून नगर निगम द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है। ये सैनिटाइजेशन अभियान अलग अलग चरणों में चलेगा। पहले फेज़ में 24 अप्रैल 50 वार्डों में सैनिटाइजर का छिडकाव कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे फेज में 25 अप्रैल को बाकी 50 वार्डों में छिडकाव किया जाएगा। नगर आयुक्त ने शहर की जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा।
यह भी पढ़ें - खतरा: उत्तराखंड में आज 4339 लोग कोरोना पॉजिटिव, 49 लोगों की मौत..देहरादून में बुरा हाल