गढ़वाल: नर्सिंग कॉलेग में कोरोना ब्लास्ट..95 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव
राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार हॉस्टल में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज की प्राचार्य ने इस बात की पुष्टि की है।
Apr 24 2021 4:45PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई शिक्षण संस्थानों कई छात्र और कई शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर नई टिहरी से है कि जहां राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार हॉस्टल में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज की प्राचार्य ने इस बात की पुष्टि की है। उनके मुताबिक हॉस्टल में 240 छात्र-छात्राएं है और सभी की जांच की गई है। इनमें से 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें घर भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले पौड़ी गढ़वाल से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी। यहां भी नर्सिंग कॉलेज में कई छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हमारी आपसे अपील है कि सुरक्षित रहें, सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - चमोली में क्यों आई बड़ी आपदा..वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा..आप भी जानिए
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 142349 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4185
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1803
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4052
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2372
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47947
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 25127
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 17558
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7016
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3676
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2760
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5823
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15765
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4265