उत्तराखंड से बड़ी खबर, शराब के ठेके भी 2 बजे होंगे बंद..CM ने दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड में शराब की दुकाने अब तक देर से बंद हो रही थीं लेकिन अब सीएम तीरथ सिंह रावत ने सख्त निर्देश दिए हैं।
Apr 24 2021 6:03PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। खबर जाम छलकाने वालों के लिए झटका साबित हो सकती है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा आम बाजार की तरह 2:00 बजे ही शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया जाए। दरअसल इससे पहले कई जगहों से ये शिकायतें आ रही थी कि शराब की दुकानों को खुला रखा जा रहा है। लोग सवाल कर रहे थे कि आखिर शराब की दुकानों को 2 बजे बाद भी क्यों खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने साफ कह दिया कि किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के ख़तरे में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा
यह भी पढ़ें - चमोली ग्लेशियर हादसा: 8 मौत, 6 की हालत गंभीर..391 लोग बचाए गए..रेस्क्यू अभियान जारी
सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक आयोजित की। कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ ने सैफ तौर पर कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उनका पालन हर हाल में हो। उत्तराखंड के बोर्डरों पर बाहर से आने वालों की सख्त चेकिंग हो। बिना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के एंट्री न करने दी जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए। होम आइसोलेशन का पालन हर हाल में हो, इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों को धनराशि उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम हो, जहां लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दून अस्पताल की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए। टेस्ट के लिये सेम्पल लेते ही दवाई भी उपलब्ध करा दी जाए। अस्पतालों में पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए