image: 163 Containment Zone update in Uttarakhand

उत्तराखंड के 10 जिलों में 163 इलाके बने कंटेनमेंट जोन, यहां गलती से भी न जाएं

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 5058 नए केस मिले। संक्रमण रोकथाम के लिए 10 जिलों में 163 इलाके सील किए गए हैं। कई जगह कोविड कर्फ्यू लगाया गया है।
Apr 27 2021 12:02PM, Writer:Komal Negi

सूबे में कोरोना के चलते बिगड़े हालात काबू में आते नहीं दिख रहे। कोरोना नियमों को लेकर बरती गई लापरवाही ने प्रदेश को बड़े खतरे के सामने ला खड़ा किया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं बात करें कंटेनमेंट जोन की तो 10 जिलों में 163 इलाके सील हैं। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं, चलिए जानते हैं। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 54 इलाके सील हैं। यहां शहर में सुमनपुरी, दून स्कूल, द्वारकापुरी, फॉरेस्ट कॉलेज, वेल्हम गर्ल्स स्कूल और नव विहार इंद्र कॉलोनी समेत 48 इलाके सील हैं। विकासनगर में होप टाउन गर्ल्स स्कूल और ग्राम विधोली समेत 4 कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में न्यू जाटव बस्ती और डोईवाला में वार्ड नंबर-13 कंटेनमेंट जोन है। हरिद्वार के रुड़की में आईआईटी रुड़की कैंपस के 4 क्षेत्रों और पतंजलि योगपीठ समेत 8 इलाके सील हैं। लक्सर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और ग्राम गोरधनपुर सील हैं। नैनीताल में 40 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां हल्द्वानी में नवाबी रोड, कलावती चौराहा, जज फार्म और अमरावती कॉलोनी समेत 34 इलाके सील हैं। नैनीताल में मल्लीताल, आर्यभट्ट वेधशाला और कुमाऊं विश्वविद्यालय के हॉस्टल समेत 4 कंटेनमेंट जोन हैं। रामनगर में भी दो कंटेनमेंट जोन हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शादी से पहले कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा...वीडियो कॉलिंग पर हुए 7 फेरे
पौड़ी के श्रीनगर में होटल चंद्रलोक, स्वर्ग आश्रम और परमार्थ निकेतन कंटेनमेंट जोन हैं। यहां ग्राम डूब को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोटद्वार में तीन कंटेनमेंट जोन हैं। चाकीसैंण में पैठाणी महाविद्यालय सील है। उत्तरकाशी में भी स्थिति बिगड़ रही है। यहां कुल 16 कंटेनमेंट जोन हैं। भटवाड़ी में 4, डुंडा में 2 और जोशियाड़ा में 1 इलाका सील है। बड़कोट में नगर पालिका के तीन वार्ड समेत 9 कंटेनमेंट जोन हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में 15 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां किच्छा में वार्ड नंबर एक सील है। रुद्रपुर में मेट्रो पोलिस सिटी के कई इलाकों समेत 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। काशीपुर में रानी पद्मावती कॉलोनी समेत 4 कंटेनमेंट जोन हैं। चंपावत के टनकपुर में ग्राम बोड़ाघाट और रोडवेज कॉलोनी समेत 9 कंटेनमेंट जोन हैं। बनबसा और लोहाघाट में भी 3 इलाके सील हैं। बाड़ाकोट और पाटी में भी दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। चमोली के गैरसैंण में कुसरानी बिछली सील है। नई टिहरी में शिवालिक कंपनी, सीएचसी कीर्तिनगर समेत 4 कंटेनमेंट जोन हैं। रुद्रप्रयाग में ऊखीमठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस तरह 10 जिलों में 163 इलाके सील हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home