दुखद: उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल का कोरोना से निधन..3 दिन पहले पत्नी की भी हुई थी मौत
राजधानी देहरादून में थाना कालसी पर नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की मौत की खबर सामने आई है। 3 दिन पहले ही उनकी पत्नी भी इस दुनिया से चल बसी थीं।
Apr 27 2021 5:04PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक दुखद खबर है। राजधानी देहरादून में थाना कालसी पर नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की मौत की खबर सामने आई है। 3 दिन पहले ही उनकी पत्नी भी इस दुनिया से चल बसी थीं। धीरज सिंह की पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित थी। पत्नी के इलाज के लिए धीरज सिंह 22 अप्रैल से अवकाश पर थे। अचानक खबर आई है कि 23 अप्रैल को उनकी पत्नी श्रीमती द्रौपदी देवी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस बीच अवकाश के दौरान ही हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह का स्वास्थ्य भी खराब हो गया। 26 अप्रैल को जब उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 26 अप्रैल की देर रात ही उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनका कोरोनावायरस गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। हमारी आप से अपील है कि कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में घर पर रहें और सुरक्षित रहें। इसी में आपकी भलाई भी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: PPE किट पहनकर शादी में डांस करने लगा एंबुलेंस ड्राइवर..वायरल हुआ वीडियो