image: Action will be taken against those who do not follow curfew in Dehradun

देहरादून: कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वाले हो जाएं सावधान..DM ने दिए सख्त निर्देश

आप देहरादून में हैं और कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। पुलिस आप पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकती है।
Apr 28 2021 4:32PM, Writer:Komal Negi

अगर आप देहरादून में हैं और कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। पुलिस आप पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकती है। जी हां देखा जा रहा है कि कर्फ्यू लगने के बाद भी देहरादून में कुछ लोग बेवजह सड़कों पर उतर रहे हैं। पुलिस अगर उनसे सवाल करती है तो वह अजीबोगरीब बहाने बना रहे हैं। लगातार देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव के पास यह शिकायत है आ रही है। दूसरी तरफ देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमण के केस आसमान छूने लगे हैं। पहले देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की थी कि घर पर रहे। लेकिन अब उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उन पर अब सख्त कार्रवाई की जाए। जो लोग बेवजह सड़क पर उतर रहे हैं पुलिस अब उनसे सख्ती से निपटेगी। आपको बता दें कि देहरादून में हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को अकेले देहरादून में 2218 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले। इसके अलावा देहरादून में अब तक 1294 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले देहरादून में 63 इलाके सील किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग बेवजह सड़क पर उतर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..1 मई तक बंद रहेंगे सभी सरकार ऑफिस


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home