उत्तराखंड: 1 ही अस्पताल में 57 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप
हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में हाल ही में 57 से भी अधिक स्टाफ के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर
Apr 29 2021 2:27PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। आम लोगों के साथ ही यह कोविड कोरोना वॉरियर्स के बीच में भी फैल रहा है जो कि बेहद चिंताजनक है। प्रदेश में अस्पतालों की हालत किसी से भी छिप नहीं पाई है। दयनीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच भी लगातार प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स बिना थके और बिना किसी ब्रेक के अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को है। अस्पतालों में डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ लगातार कोविड पेशंट के संपर्क में आते हैं जिस वजह से उन तक यह संक्रमण आसानी से पहुंच रहा है। प्रदेश के कई अस्पतालों में कोरोना बम फूट चुका है और भारी संख्या में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के अंदर कोविड की पुष्टि हुई है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बस डिपो में खड़ी रोडवेज बसों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है और वहां पर हालत बेहद चिंताजनक हैं। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक ओर जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो उसी के साथ-साथ में अस्पताल का स्टाफ भी तेजी से संक्रमित हो रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल में हाल ही में 57 से भी अधिक स्टाफ के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में बीते बुधवार को मिले 57 स्टाफ में से मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले पीजी के 30 छात्र, 6 सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर, 8 नर्सिंग स्टाफ, 7 पैरामेडिकल स्टाफ और 6 ऑफिस स्टाफ शामिल हैं। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है और अब सभी लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत ने लिया बड़ा फैसला...चार धाम यात्रा स्थगित
बीते बुधवार को प्रदेश के अंदर 6,084 पॉजिटिव केस मिले इसके बाद एक बार फिर से इस आंकड़े ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं और पहली बार प्रदेश में 1 दिन में इतने ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वहीं बीते बुधवार को 108 मरीजों ने दम तोड़ा। मृत्यु का आंकड़ा भी पहली बार 100 के पार गया है। जब से राज्य में कोविड ने दस्तक दी है तब से लेकर अब तक पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। चलिए बात करते हैं नैनीताल जिले की। नैनीताल जिले में अब तक 20,868 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 14,908 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब प्रदेश में 5,462 एक्टिव केस बचे हुए हैं। मृत्यु दर की बात करें तो नैनीताल जिले में अब तक 371 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।