image: Police arrived in a marriage in dehradun during lockdown

देहरादून: अचानक शादी के बीच पहुंची पुलिस..भीड़ देखकर लिया बड़ा एक्शन

शासन ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों की लिमिट तय कर दी है, लेकिन इसे लेकर अब भी कंफ्यूजन बना हुआ है।
Apr 29 2021 2:37PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में हर दिन हजारों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ जमा न होने देने के निर्देश दिए गए हैं। शादी समारोहों में आने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है, लेकिन देहरादून में इन निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। तमाम सख्ती के बावजूद लोग बड़ी तादाद में विवाह समारोहों में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर एक अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो शादी समारोह में जाकर बारातियों को धमकाते दिखे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून स्थित राजपुर थाना पुलिस भी हरकत में आई और क्षेत्र में चल रहे एक विवाह समारोह में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने शादी में मेहमानों की गिनती की। जब लोग ज्यादा मिले तो शादी में काम कर रहे वेटर और बैंड वालों को समारोह से बाहर कर दिया। शादी आयोजकों को कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में भी बताया गया। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर थाना राजपुर के एसओ राकेश शाह मालसी क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने समारोह में पहुंच कर अनुमति के आदेश को चेक किया। मेहमानों की गिनती में लोग ज्यादा मिले तो वहां काम कर रहे वेटर और बैंड वालों को समारोह से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही अस्पताल में 57 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप
बता दें कि प्रशासन ने शादी समारोह में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या 50 तय कर दी है, लेकिन इन लोगों के लिए पास की व्यवस्था नहीं हो पा रही। पास कौन जारी करेगा, ये भी पता नहीं चल रहा। यही वजह है कि जिन आयोजकों ने शादी की अनुमति पहले से ली हुई है, वो उसी के आधार पर मेहमानों को भी बुला रहे हैं। देहरादून में प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है, इस दौरान लापरवाही करने वाले लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो रही है। बीते दिन कोरोना कर्फ्यू के दौरान लापरवाही बरतने पर आराघर चौकी इंचार्ज जैनेंद्र राणा को लाइन हाजिर कर दिया गया। मंगलवार सुबह एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत शहर के निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान आराघर चौकी इंचार्ज ड्यूटी से गायब मिले। वाहनों की चेकिंग भी सही से नहीं की जा रही थी। जिस पर आराघर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home