उत्तराखंड में कोरोना का तांडव, 72 घंटे में 289 मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े
96, 108, 85 यह आंकड़ा उत्तराखंड में बीते 3 दिन में हुई मौतों का है। पढ़िए पूरी डिटेल
Apr 29 2021 6:53PM, Writer:Komal Negi
96, 108, 85.. बीते 3 दिनों में उत्तराखंड में इतने लोगों की मौत हुई.. 72 घंटे के भीतर 289 लोगों की मौत हो गई। अस्पतालों में भीड़ लगी है। श्मशानों में शव जलाने के लिए जगह नहीं बची हैं। बीते 24 घंटे में तो उत्तराखंड में 85 लोगों की मौत हो गई। अकेले देहरादून के अस्पतालों में 57 लोगों की मौत हो गई। आज देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में 10, दून मेडिकल कॉलेज में 16., हिमालयन अस्पताल में आठ, कैलाश अस्पताल में चार, लेहमन अस्पताल में दो, मैक्स अस्पताल में तीन, मिलिट्री अस्पताल में दो, ओएनजीसी अस्पताल में एक, महंत इंद्रेश अस्पताल में 8, और सुभारती अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा हरिद्वार के आरोग्यधाम अस्पताल में दो, स्वामी भूमानंद अस्पताल में एक, विनय विशाल अस्पताल रुड़की में 5 लोगों की मौत हुई है। नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बेस अस्पताल श्रीनगर में 9 लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उधम सिंह नगर के अलग-अलग अस्पतालों में 8 लोगों की मौत हुई है और उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज 6251 लोग कोरोना पॉजिटिव, 85 लोगों की मौत..देहरादून के लिए अलर्ट
उत्तराखँड में कुल 2502 मरीजों की मौत। देहरादून में अब तक 1407 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 372 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 251 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 180 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 94, पिथौरागढ़ में 53, अल्मोड़ा में 53 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 18, उत्तरकाशी में 22, टिहरी गढ़वाल में 21, चमोली में 22, रुद्रप्रयाग में 18 और चंपावत में 12 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।