image: Kovid vaccination will not start in Uttarakhand till the age of 45 years

उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग वाले ध्यान दें...अभी शुरू नहीं होगा कोविड वैक्सीनेशन

अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए फिलहाल अभियान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।
Apr 30 2021 9:50PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में 1 मई से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन तय तिथि से शुरू नहीं हो सकेगा। अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए फिलहाल अभियान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी लाभार्थियों से अनिवार्य रूप से टीके के लिए पंजीकरण करने को कहा है। जानकारी के अनुसार अभी राज्य के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है और वैक्सीन पहुंचने में 1 हफ्ते का समय लग सकता है। राज्य सरकार ने इस आयुवर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर किया है। वैसे सरकार भी मई पहले हफ्ते में टीकाकरण शुरू करने की बात पहले कह चुकी है। अब इस आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध होने के बाद ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रांतों को एक मई से युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का आह्वान किया। इसके लिए राज्य के युवा भी बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं। राज्य की ओर से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन की मांग की गई है। 1.22 लाख टीके सीरम इंस्टीट्यूट और 22 हजार भारत बॉयोटैक को ऑर्डर किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना में उम्मीद की किरण बने ये गुरुजी..अब तक कर चुके 20 शवों का अंतिम संस्कार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home