देहरादून में कोरोना: श्मशान घाट हुए फुल, मोक्ष धाम में 8 शवों का नहीं हुआ अंतिम संस्कार
लक्खी बाग स्थित मोक्षधाम में 1 दिन में 20 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को बनाया रखा जा सके।
May 1 2021 12:25PM, Writer:Komal Negi
देहरादून में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा दिया है। हालात यहां तक आ गए हैं किस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है। लक्खी बाग स्थित मोक्षधाम में 1 दिन में 20 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को बनाया रखा जा सके। इसके लिए टोकन बुकिंग की व्यवस्था की गई है। लेकिन शुक्रवार को हालात बिगड़ गए। मोक्ष धाम में सभी टोकन पहले से बुक हो गए थे। इस वजह से 8 शवों को वहां से लौटा कर कहीं और भेज दिया गया। 20 शवों का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया था जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए 8 और शव लाए गए थे। लेकिन टोकन ना होने के कारण सभा को दूसरी जगहों पर भेजा गया। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में पहुंचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। एंबुलेंस आसानी से नहीं मिल पा रही है और शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। यही हाल हल्द्वानी के मुक्तिधाम का भी है जहां अव्यवस्थाओं का आलम पसरा हुआ है। महामारी के इस दौर में हमारी आप से अपील है कि जितना हो सके घर पर रहे इसी में सबकी भलाई है.
यह भी पढ़ें - कोरोना: अब उत्तराखंड का देश में चौथा नंबर, प्रति लाख आबादी पर 460 पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 180521 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5226
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2193
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5060
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3370
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 62056
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 32452
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 22540
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8955
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4207
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3314
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6826
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19096
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5226