उत्तराखंड से दुखद खबर..PG कॉलेज की प्रोफेसर की कोरोना से मौत
बताया जा रहा है कि प्रोफेसर एक शादी में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उनकी जांच की गई।
May 1 2021 8:58PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर है। यहां कोरोना की वजह से एक शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। जी हां अल्मोड़ा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक रुद्रपुर कॉलेज की प्रोफेसर हैं। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर एक शादी में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उनकी जांच की गई। जांच में वो कोरोना पॉजिटिव मिलीं। खबर है कि अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रोफेसर भगवती जोशी रुद्रपुर पीजी कॉलेज में भूगोल विषय की सहायक प्रोफेसर थीं। वो अल्मोड़ा के शैल में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। वहां तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके बाद उन्हें सीधे बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। वहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। प्रोफेसर भगवती जोशी के पति प्रो पीसी तिवारी कुमाऊं विवि नैनीताल में भूगोल विभाग में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अपने ससुराल पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा..बिता रहे हैं सुकून के पल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 186014 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5389
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2339
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5176
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3498
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 64322
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 33030
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23350
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9285
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4342
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3373
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6979
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19599
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5332