image: Oxygen leakage in Dehradun Coronation Hospital

देहरादून: अस्पताल में अचानक हुआ ऑक्सीजन लीकेज..बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची

देहरादून में स्थित राजकीय जिला अस्पताल के कोरोनेशन अस्पताल में बीते शनिवार की रात को ऑक्सीजन लाइन में लीकेज होने के बाद वहां भर्ती कोविड के मरीजों की सांसें उखड़ने लगीं।
May 3 2021 4:02PM, Writer:Komal Negi

इस समय पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान न देने का नतीजा देश के लोगों को भुगतना पड़ रहा है और उनकी तड़प-तड़प कर मृत्यु हो रही है। उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है। अस्पतालों में रोजाना ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है मगर वह पूरी नहीं हो पाती है। कई बार ऐसे हालात उत्पन्न हुए हैं कि अस्पतालों में केवल कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है जिसके बाद आनन-फानन में ऑक्सीजन की सप्लाई करनी पड़ती है। ऑक्सीजन की कमी के बीच उत्तराखंड के अस्पतालों में लापरवाही भी हो जाती है जिसका असर सीधे तौर पर मरीजों पर पड़ता है। उत्तराखंड के एक अस्पताल में ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही का सामना मरीजों को करना पड़ा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजकीय जिला अस्पताल के कोरोनेशन अस्पताल में बीते शनिवार की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल अस्पताल परिसर के कोविड वार्ड के अंदर शनिवार की रात में ऑक्सीजन लाइन में लीकेज हो गई उसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया और मरीजों की सांसें उखड़ने लगीं। वह तो सही समय पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने परिस्थिति को संभाला वरना एक बड़ा हादसा हो जाता और कई बेकसूर हो की जान चली जाती। बताया जा रहा है कि लाइन में कुछ तकनीकी दिक्कत आई थी और अब ठेकेदार की ओर से तक टेक्नीशियन को बुलाकर इश्यू सॉल्व करवाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि अस्पताल में 100 कंसंट्रेटर मौजूद थे जिस वजह से मरीजों को दिक्कत नहीं हुई और सही समय पर स्थिति को संभाल लिया गया.

यह भी पढ़ें - देहरादून: अब तक 66902 लोग कोरोना पॉजिटिव..1587 मौत, 71 इलाके सील..पढ़िए पूरी डिटेल
दरअसल कुछ दिन पहले ही अस्पताल के नए भवन में यह कोविड वॉर्ड बनाया गया है जिसमें केवल कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इस वॉर्ड के अंदर ऑक्सीजन वाले 34 बेड बनाए गए हैं और सभी बेड फुल हो रखे हैं। 15 मरीज मुख्य भवन मेंऑक्सीजन कन्संट्रेटर पर भर्ती हो रखे हैं। बीते शनिवार की रात को अस्पताल में मौजूद मरीज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं ऑक्सीजन सप्लाई पर थे कि तभी अचानक लाइन में लीकेज आ गई जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों की सांस अटक गई। इसके बाद आनन-फानन में पीछे से लाइन की सप्लाई को बंद किया गया और अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज उप्रेती एवं कोविड के नोडल अधिकारी डॉक्टर एनएस बिष्ट ने सिचुएशन को संभाला और सभी मरीजों को कंसंट्रेटर पर लेकर उनको ऑक्सीजन दी गई। डॉक्टर एनएस बिष्ट ने बताया कि लाइन में कुछ दिक्कत आ गई थी जिस वजह से ऑक्सीजन लीक हो गई और तुरंत की ऑक्सीजन को बंद करवा कर सभी मरीजों को अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर शिफ्ट किया गया जिससे मरीजों को कोई भी दिक्कत नहीं हुई। उनका कहना है लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी और अब ठेकेदार की ओर से टेक्नीशियन को बुलाकर इसको ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home