image: All universities and colleges in Uttarakhand closed till advance orders

उत्तराखंड: सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय अग्रिम आदेशों तक बंद..जारी हुए आदेश

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड में तमाम राजकीय, निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय अग्रिम आदेशों तक बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। आदेश जारी हो गए हैं
May 3 2021 5:56PM, Writer:Komal Negi

कोरोना काल के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक बंद करने का फैसला लिया है। इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत 1 मार्च 2021 से सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खोला गया था। इस बीच उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। अब कोरोनावायरस के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में छात्रों को बुलाना मुश्किल होगा। छात्रों के हित में सभी राजकीय और निजी विश्वविद्यालय अग्रिम आदेशों तक बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। इस बात का भी फैसला लिया गया है कि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। अपर सचिव एमएम सेमवाल द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - चमोली में अमित थपलियाल को जिंदा जलाया गया..पिता ने DM स्वाति से लगाई न्याय की गुहार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home