image: news of cloudburst in Rudraprayag

बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग जिले में दो जगह बादल फटने की सूचना

रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के नरकोटा और खांकरा गांव में बादल फटे हैं।
May 3 2021 6:34PM, Writer:Komal Negi

बारिश शुरू होते ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में है आपदाओं का दौर भी शुरू हो जाता है। जहां-तहां से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आने लगती हैं। इस बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के नरकोटा और खांकरा गांव में बादल फटे हैं। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन जिला प्रशासन डीडीआरएफ और रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। रुद्रप्रयाग के एसडीएम बृजेश तिवारी ने मीडिया से बात की और बताया कि वहां दो स्थानों पर बादल फटा है। एसडीएम रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस बारे में आगे जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें - चमोली में अमित थपलियाल को जिंदा जलाया गया..पिता ने DM स्वाति से लगाई न्याय की गुहार

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home