image: Uttarakhand Legislative Assembly officer Priyanka Patwal passed away

दुखद: उत्तराखंड विधानसभा में महिला अधिकारी का कोरोना से निधन

उत्तराखंड विधानसभा की एक और अधिकारी प्रियंका पटवाल का निधन हो गया है। विधानसभा में अपर निजी सचिव पद पर कार्यरत प्रियंका कोरोना से संक्रमित थीं।
May 6 2021 4:48PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर भी बढ़ रही है। आम आदमी से लेकर नेता यहां तक कि अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई थी। इस बीच एक दुखद खबर है कि। अब विधानसभा की एक और अधिकारी ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा की एक और अधिकारी प्रियंका पटवाल का निधन हो गया है। विधानसभा में अपर निजी सचिव पद पर कार्यरत प्रियंका कोरोना से संक्रमित थीं। प्रियंका पटवाल की रिपोर्ट हाल ही में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तो उन्हें दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। गुरुवार को उन्होंने दून अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि बीते दिनों समीक्षा अधिकारी दिनेश मंद्रवाल का भी निधन हो गया था। वो भी कोरोना संक्रमित थे।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। अग्रवाल ने कहा कि इस विकट समय में विधानसभा परिवार प्रियंका पटवाल के परिजनों के साथ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बागेश्वर जिले में भी 10 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू..पढ़िए नई गाइडलाइन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home