रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश, जोरदार आवाज के साथ कड़क रही है बिजली
मौसम विभाग का कहना था कि उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है और यह भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है।
May 6 2021 6:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी। मौसम विभाग का कहना था कि उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है और यह भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। शाम 4:00 बजे से रुद्रप्रयाग जिले में अचानक मौसम बदल गया और वहां मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान आसमान में जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली की आवाजें भी सुनाई दी हैं। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में 2 दिन पहले ही नरकोटा में बादल फटने की खबर सामने आई थी। इसके ही अगले दिन एक बार फिर से जखोली ब्लॉक में बादल फटने की खबर सामने आई थी। आज एक बार फिर से रुद्रप्रयाग जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है और आसमान से जोरदार आवाज के साथ बिजली गिर रही है। ऐसे में हमारी आप से अपील है की सतर्क रहें और सावधानी बरतें।