image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 6 may

उत्तराखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड..आज 8517 लोग कोरोना पॉजिटिव, 151 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 8517 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इसके अलावा आज मौत के आंकड़ों ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है।
May 6 2021 7:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 8517 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इसके अलावा आज मौत के आंकड़ों ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 229, बागेश्वर जिले से 109, चमोली जिले से 348, चंपावत जिले से 276, देहरादून जिले से 3123, हरिद्वार जिले से 1045, नैनीताल जिले से 847, पौड़ी गढ़वाल से 413, पिथौरागढ़ से 212, रुद्रप्रयाग से 140, टिहरी गढ़वाल से 256, उधम सिंह नगर जिले से 1130 और उत्तरकाशी जिले से 390 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 151 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में मरने वालों का आंकड़ा 3293 पहुंच चुका है। आज आए हुए 8517 मामलों को जोड़ें तो उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 220351 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 60 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 62911 एक्टिव केस है। आज कुल मिलाकर 4548 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। बुलेटिन में आज भी सर्वाधिक 3123 कोरोना के मामले देहरादून में आए।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 220351 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6303
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3042
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6349
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4570
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 77611
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 36635
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 26866
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10847
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5254
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4012
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8602
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23828
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6432


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home