उत्तराखंड: 18 से 44 साल वाले ध्यान दें..2 दिन में शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन
शासन सचिव अमित नेगी का कहना है कि 10 मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
May 8 2021 7:19PM, Writer:Komal Negi
आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म होगी और उत्तराखंड में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। वैक्सीन की पहली खेप देहरादून पहुंच चुकी है। शासन सचिव अमित नेगी का कहना है कि 10 मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड में कोविशील्ड के एक लाख से ज्यादा वैक्सीन पहुंच चुकी है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन लाई गई और उन्हें चंदन नगर में कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया है। अगर आपको ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट करवाना है तो आप selfregistration.covin.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। आप आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को टीके का ऐलान किया था। उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी के चलते यह शुरू नहीं हो पाया था। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में है वैक्सीन को अहम हथियार माना जा रहा है। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि टीकाकरण अवश्य करवाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ का बड़ा फैसला..आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा कोरोना का निशुल्क इलाज
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वैक्सीनैशन सेंटरों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। जहाँ तक हो सके, बङी और खुली जगहों पर वैक्सीनैशन का प्रबंध किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आक्सीजन के समुचित उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। अस्पतालों में आक्सीजन उपयोग की लगातार आडिटिंग की जाए। निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा किया जाए। आक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि आगामी दिनों के लिए जरूरी आक्सीजन का आंकलन करते हुए उसी के अनुरूप आवश्यक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही कोरोना के बदलते स्ट्रेन को देखते हुए आगे की तैयारियां भी की जाएँ।