उत्तराखंड में आज होगी बड़ी घोषणा..विधायक बोले-15 दिन का लॉकडाउन ही है विकल्प
खबर है कि कई विधायकों ने सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि अगर कोरोनावायरस से बचना है तो कम से कम 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है।
May 9 2021 11:30AM, Writer:Komal Negi
सवाल ये है कि क्या आज देहरादून में 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगेगा? उत्तराखंड में कोरोनावायरस में हाहाकार मचा दिया है। पहाड़ों में भी यह वायरस अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। देहरादून जिला अब देश के टॉप 10 जिलों में शामिल हो चुका है और यहां संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। ऐसे में खबर है कि कई विधायकों ने सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि अगर कोरोनावायरस से बचना है तो कम से कम 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है। माना जा रहा है कि देहरादून में 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। ऐसा नहीं हुआ तो कर्फ्यू और भी ज्यादा सख्ती से लागू होगा। लोगों को मिल रही कई तरह की छूट खत्म हो सकती है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भरोसा दिया है कि आज इसे लेकर फैसला होगा। इस वक्त देहरादून में 10 मई की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू है। अलग-अलग जगहों के लोग संपूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर, पूर्व मंत्री खजान दास और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में कहा है कि इस वक्त उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए। अगर लॉकडाउन नहीं लगता, तो कर्फ्यू में मिल रही छूट खत्म होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने दोनों विकल्पों पर विचार करने का आश्वासन दिया है और 10 मई से नया सिस्टम लागू हो सकता है। यह लगातार देखा जा रहा है कि लोग लगातार सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं। देहरादून में हालात विकराल होते जा रहे हैं। ऐसे में आज क्या फैसला होगा यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जनता धक्के खाती रहेगी..विधायक जी के 25 वर्षीय बेटे को लग गया कोरोना का टीका
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 238383 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6915
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3396
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6838
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5106
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 85020
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38215
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28844
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11246
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5573
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4377
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9351
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 26273
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7229