image: Uttarakhand may face complete lockdown

उत्तराखंड सरकार सख्त..सीमाएं सील करने की तैयारी, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

विधायकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और देहरादून में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण पर चिंता जताई।
May 9 2021 12:09PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। हर दिन 8000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है। देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अलावा अन्य संवेदनशील जिलों को सील करने पर मंथन चल रहा है। 1 जिले से दूसरे जिले में परिवहन बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। परचून की दुकान है सप्ताह में 2 दिन खोलने पर भी मंथन चल रहा है। इससे पहले विधायकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और देहरादून में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण पर चिंता जताई। विधायकों ने सरकार को 15 दिन संपूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है। इसके अलावा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने का भी आग्रह किया है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में देहरादून अब देश के टॉप 10 जिलों में पहुंच चुका है। उधर शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सरकार की स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं। कड़े कदम उठाने के लिए सरकार तैयार है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज होगी बड़ी घोषणा..विधायक बोले-15 दिन का लॉकडाउन ही है विकल्प
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 238383 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6915
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3396
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6838
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5106
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 85020
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38215
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28844
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11246
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5573
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4377
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9351
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 26273
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7229


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home