image: Ias pcs transfer in uttarakhand

बड़ी खबर: उत्तराखंड में IAS-PCS अफसरों के तबादले..देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड शासन ने 2 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
May 11 2021 9:42PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड शासन ने 2 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आईएएस गौरव कुमार को डिप्टी कलेक्टर ऊधम सिंह नगर एवं नगर आयुक्त काशीपुर के अतिरिक्त प्रभार से पद मुक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। आईएएस विशाल मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर के साथ-साथ से नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारी प्रवेश चंद्र को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी से रजिस्ट्रार भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर व्यवस्थापन प्राधिकरण में भेजा गया है। पीसीएस अधिकारी प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार के साथ-साथ दिए गए अर्जन पुनर्वासन और पुनर व्यवस्था प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार को हटा लिया गया है। इसके अलावा पीसीएस अधिकारी हेमंत वर्मा को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर से अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है। चंद्र सिंह को उपायुक्त गन्ना से अपर जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चारधाम यात्रा स्थगित..अब 11 हजार लोगों को 5 करोड़ रुपये वापस करेगा GMVN


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home