image: Anant Ambani gave a check of 5 crores to help Uttarakhand

उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आए अनंत अंबानी..कोरोना से लड़ने के लिए दिए 5 करोड़ रुपये

कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तराखंड की मदद के लिए उद्योगपति अनिल अंबानी और उनके पुत्र अनंत अंबानी आगे आए हैं
May 13 2021 3:38PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार बेहद चिंतित हो रखी है और राज्य सरकार अपने स्तर पर लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कई बड़ी हस्तियों द्वारा देवभूमि को आर्थिक रूप से मदद दी जा रही है। इसी बीच एक और अच्छी खबर उत्तराखंड से सामने आई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड की मदद के लिए उद्योगपति अनिल अंबानी एवं उनके बेटे अनंत अंबानी आगे आए हैं और उन्होंने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपए की राशि का योगदान दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में आई इस विपत्ति को देखते हुए बड़े उद्योगपतियों से वर्चुअल बातचीत की थी और उनको उत्तराखंड में उत्पन्न हो रही गंभीर परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी थी। और इसी के साथ उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उनसे सहायता भी मांगी थी। उसके बाद से कई बड़ी हस्तियां और उद्योगपति उत्तराखंड को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उद्योगपति अनंत अंबानी ने भी अपना नाम जोड़ दिया है और उन्होंने देवभूमि को आर्थिक मदद करते हुए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ की राशि का सहयोग दिया है। यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में जगह जगह क्यों फट रहे हैं बादल, वैज्ञानिकों ने बताई वजह..2 मिनट में जान लीजिए
आपको बता दें कि अंनत अंबानी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं और उनको मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री के वारिस के रूप में देखा जाता है। अनंत अंबानी को आप आईपीएल मैच में भी देखते होंगे। उनको 2019 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य के रूप में भी नामित किया गया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अपील करने के बाद अनंत अंबानी द्वारा उत्तराखंड को 5 करोड़ रुपए की राशि का सहयोग दिया गया है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 5 करोड़ की राशि का सहयोग देने पर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर उनका आभार व्यक्त किया है और इसी के साथ उम्मीद जताई है कि उनकी तरह ही अन्य उद्योगपति भी उत्तराखंड को आर्थिक रूप से सहयोग देंगे और इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश के साथ खड़े रहेंगे


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home