उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड..हिमालयी राज्यों में टॉप पर, देशभर में 7वां स्थान
कोरोना से मौत के मामले में उत्तराखंड सभी हिमालयी राज्यों में टॉप पर है, अब एक्टिव केस के मामले में भी उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जाहिर है ऐसा रिकॉर्ड कोई नहीं बनाना चाहेगा
May 14 2021 5:20PM, Writer:Komal Negi
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन हजारों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, सैकड़ों लोग जान गंवा रहे हैं। कोरोना से मौत के मामले में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में टॉप पर है, अब एक्टिव केस के मामले में भी उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उत्तराखंड एक्टिव केस के मामले में 9 हिमालयी राज्यों में टॉप पर पहुंच गया है, जाहिर है ऐसा रिकॉर्ड कोई नहीं बनाना चाहेगा, लेकिन स्थिति वाकई बेहद गंभीर है। नौ पहाड़ी राज्यों में प्रति लाख पर 771 सक्रिय केस के साथ अपना प्रदेश पहले नंबर है। राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड सातवें पायदान पर पहुंच चुका है। राज्य सरकार संक्रमण रोकथाम के साथ बेहतर इलाज को लेकर तमाम दावे कर रही है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा। न तो कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, और न ही मौतों का सिलसिला ही थम रहा है। आगे पढ़िए पूरे आंकड़े
यह भी पढ़ें - आप उत्तराखंड की मदद कीजिए, मैं आपकी कंपनी का फ्री में एड करूंगा- राघव जुयाल..देखिए वीडियो
2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर किए गए सर्वे के अनुसार उत्तराखंड में प्रति लाख लोगों पर 771 एक्टिव केस हैं। हिमाचल प्रदेश 572 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। सिक्किम में 478, मणिपुर में 195, मिजोरम में 185, नागालैंड में 165, अरुणाचल प्रदेश में 150, असम में 136, मेघालय में 113 और त्रिपुरा में प्रति लाख की आबादी पर 100 एक्टिव केस हैं..एक्टिव केस की नेशनल रैंकिंग में भी उत्तराखंड 7वें स्थान पर है। गोवा पहले, लक्षद्वीप दूसरे, केरल तीसरे और पुडुचेरी चौथे स्थान पर है। जबकि कर्नाटक पांचवे, चंडीगढ़ छठे और उत्तराखंड सातवें स्थान पर है। हिमाचल 8वें, लद्दाख 9वें और दिल्ली 10वें स्थान पर है। उत्तराखंड कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी सभी हिमालयी राज्यों में टॉप पर है। इसे लेकर सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना से जंग को जन सहयोग से ही जीता जा सकता है। सरकार अपनी तरफ से हर जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।