image: Black fungus confirmed in dehradun

सावधान रहें..देहरादून के दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पु्ष्टि, कोरोना के बीच आया नया खतरा

ये खबर वास्तव में चिंताजनक है। उत्तराखंड में कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस की भी पुष्टि हो चुकी है।
May 14 2021 6:14PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ ब्लैक फंगस ने एंट्री मार दी है। जी हां अब ब्लैक फंगस ने भी राज्य में दस्तक दे दी है। इससे स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। यहां मैक्स अस्पताल में भर्ती दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। खबर है कि इसके अलावा एक अन्य मरीज में भी इसके लक्षण मिले हैं। उस मरीज की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जागरण के खबर के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। ये पहली बार है जब राज्य में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना के दौरान या फिर ठीक होने पर मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। इस वजह से ब्लैक फंगस ऐसे लोगों को अपनी जकड़ में ले रहा है। जिन मरीजों को डायबिटीज की समस्या है, मधुमेह लेवल बढ़ जाने पर उनमें यह संक्रमण खतरनाक रूप ले सकता है। आगे जानिए इसके लक्षण

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड..हिमालयी राज्यों में टॉप पर, देशभर में 7वां स्थान
ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लक्षण
आंख, नाक के पास लालिमा के साथ दर्द होता है।
मरीज की नाक से काला कफ जैसा तरल पदार्थ निकलता है।
खून की उल्टी होने के साथ सिर दर्द और बुखार होता है।
मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है।
दांतों और जबड़ों में ताकत कम महसूस होने लगती है।
मरीज को चेहरे में दर्द और सूजन का एहसास होता है।
मरीजों को सीने में दर्द होता है।
इतना ही नहीं कई मरीजों को धुंधला दिखाई देता है।
-स्थिति बेहद खराब होने की स्थिति में मरीज बेहोश हो जाता है।
डॉक्टरों ने इसी के साथ अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की सलाह दी है और अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक फलों और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल किया जाए और साथ में नियमित रूप से प्राणायाम और योग भी इस इंफेक्शन से बचाने में लाभदायक होते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home