image: Journalists donate grocery in pauri garhwal

पौड़ी गढ़वाल: कोरोना काल में युवा पत्रकारों का शानदार काम..कम्युनिटी बास्केट में दिया राशन

पौड़ी गढ़वाल से एक अच्छी खबर सामने आई है। युवा पत्रकारों ने दी कम्‍युनिटी बास्‍केट में राशन
May 14 2021 9:17PM, Writer:सिद्धान्त की रिपोर्ट

पौड़ी के युवा पत्रकारों ने पौडी पुलिस की ओर से चलाई जा रही कम्‍युनिटी बास्‍केट में राशन उपलब्‍ध करवाई है.. जिसे पुलिस जरूरतमंदों में वितरित करेगी। इन सभी युवा पत्रकारों का कहना है कि पुलिस की कम्‍युनिटी बास्‍केट में समय सयम पर राशन उपलब्‍ध कराए जाने का प्रयास जारी रहेगा। पत्रकारों ने पुलिस की कम्‍युनिटी बास्‍केट पहल को जरूरतमंदों के लिए संजीवनी बताते हुए कहा है कि कम्‍युनिटी बास्‍केट की मदद जरूरतमंदों तक पहुंच रही है..पौड़ी शहर के  युवा पत्रकारों  ने कोतवाली पौड़ी की कम्‍युनिटी बास्‍केट में राशन उपलब्‍ध कराई। पौडी पुलिस ने जरूरमंदों की मदद  के लिए कम्‍युनिटी बास्‍केट नाम  से पहल शुरु की है। कोई भी मददगार कोतवाली पुलिस को मदद सामग्री उपलब्‍ध करा सकता है, जिसे पुलिस जरूरतमंदों के घर घर जाकर बांट रही है। स्‍थानीय निवासी भी पुलिस की इस पहल को खूब सराह रहे हैं। कोतवाल विनोइ गुसाई ने बताया  कि बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय निवासी पुलिस को राशन आदि उपलब्‍ध करा रहे हैं। युवा पत्रकार व स्‍टेट प्रेस क्‍लब के सदस्‍य सिद्धांत उनियाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए कम्‍युनिटी बास्‍केट एक बेहतर माध्‍यम है। गढवाल प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष राजीव खत्री,उपाध्‍यक्ष मनोहर बिष्‍ट,सचिव मुकेश बछेती, कोषाध्‍यक्ष दीपक बडथ्‍वाल व प्रदीप नेगी ने  कम्‍युनिटी बास्‍केट में  राशन उपलब्‍ध कराई है। इन पत्रकारों ने  कहा  कि  प्रयास किया जाएगा कि समय समय  पर कम्युनिटी बास्‍केट के लिए मदद सामग्री उपलब्‍ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: एक ही गांव में 51 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव..स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home