बड़ी खबर: उत्तराखंड में 25 मई तक लग सकता है मिनी लॉकडाउन..आज होगा फैसला
शादी समारोहों में पर सख्ती लागू हो सकती है। जी हां उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ा सकती है।
May 16 2021 10:46AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कर्फ्यू अब 25 मई तक बढ़ाया जा सकता है। इस पर आज ही बड़ा फैसला हो सकता है। इसके अलावा शादी समारोहों में पर सख्ती लागू हो सकती है। जी हां उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ा सकती है। दरअसल उत्तराखंड में हर दिन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और पहाड़ी इलाकों में गांव-गांव तक लोग इसकी चपेट में है। हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए पिछले महीने से कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब तक इसके सुखद परिणाम सामने नहीं आए। इसके बाद निकाय क्षेत्रों में भी इसे लागू किया गया लेकिन संक्रमण नहीं थमा। इसके बाद सरकार को 18 मई की सुबह 5:00 बजे तक पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाना पड़ा। उधर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कर्फ्यू के पहले चरण में अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिले। ऐसे में 25 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड की जनता से कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है। हमारी भी आपसे अपनी है कि कर्फ्यू के दौरान घर पर ही रहे और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - देहरादून: एक्शन में SSP योगेन्द्र रावत..ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 283239 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 8505
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3925
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 8348
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6021
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 98949
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 43763
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 33786
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13811
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6856
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 5848
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11980
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31413
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10034