image: Positivity rate increase in pauri and nainital

उत्तराखंड: पौड़ी और नैनीताल वाले सावधान..कोरोना की चपेट में आ रहा है हर तीसरा व्यक्ति

इस वक्त उत्तराखंड के जनपद पौड़ी और नैनीताल में पॉजिटिविटी रेट के हिसाब से कोरोना ज्यादा खतरनाक हो रहा है।
May 16 2021 1:46PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। कोरोना के कहर के बीच सबसे ज्यादा जरूरी है संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट पर ध्यान देना। इस वक्त उत्तराखंड के जनपद पौड़ी और नैनीताल में पॉजिटिविटी रेट के हिसाब से कोरोना ज्यादा खतरनाक हो रहा है। इन्फेक्शन की दर की बात की जाय तो इन दो जिलों में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल में पॉजिटिविटी दर 40 और पौड़ी जिले में पॉजिटिविटी दर 42 फीसदी पहुंच गई है। यानी नैनीताल में 100 में से 40 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और पौड़ी में 100 में से 42 लोग पॉिजिटिव मिल रहे हैं। सामान्य तौर पर पॉजिटिविटी दर वो आंकड़ा है, जिससे यह पता चलता है कि किए जा रहे कुल टेस्ट में से कितने पॉजिटिव आ रहे हैं। पॉजिटिविटी दर का कम होना अच्छा संकेत माना जाता है. वहीं पॉजिटिविटी दर का ज्यादा होना यह बताता है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा ह।. यहां ये बात ध्यान रखने वाली है कि अगर किसी इलाके में पॉजिटिविटी दर 24 फीसदी है तो इसका मतलब ये नहीं है कि इस इलाके की 24 फीसदी जनता कोरोना पॉजिटिव है. बल्कि इसका मतलब ये है कि जो कुल टेस्ट हुए हैं, उनमें से 24 फीसदी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की बड़ी जनसंख्या कोरोना संक्रमण की चपेट में है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: देहरादून के बाद पहाड़ में भी ब्लैक फंगस..संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 283239 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 8505
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3925
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 8348
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6021
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 98949
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 43763
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 33786
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13811
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6856
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 5848
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11980
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31413
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10034


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home