उत्तराखंड: ब्लॉकबस्टर चैता की चैत्वाली के बाद आ रहा है नया गीत-चैत्वाली का दिन..देखिए टीज़र
यह ब्लॉकबस्टर की देने के बाद अमित सागर एक बार फिर से तैयार है। जल्द ही आपके सामने चैता की चैत्वाल गीत का पार्ट 2 आने वाला है। देखिए वीडियो
May 18 2021 4:44PM, Writer:Komal Negi
अमित सागर...हमें उम्मीद है कि ये नाम आप भूले नहीं होंगे। कुछ वक्त पहले अमित सागर स्वर्गीय चंद्र सिंह राही के गीत ‘चैता की चैत्वाल’ को लोगों के सामने लेकर आए थे। इस गीत उत्तराखंड में व्यूअरशिप के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह ब्लॉकबस्टर की देने के बाद अमित सागर एक बार फिर से तैयार है। जल्द ही आपके सामने चैता की चैत्वाल गीत का पार्ट 2 आने वाला है। इसे नाम दिया गया है चैत्वाली का दिन..इस गीत का टीज़र अमित सागर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। इस गीत में संगीत ईशान डोभाल का है, जबकि रिदम देने का काम किया है रंजीत सिंह ने। इस गीत का डायरेक्शन सोहन चौहान के द्वारा किया गया है। इसके अलावा शुभम और शिवम भट्ट ने भी वीडियो तैयार करने में मेहनत की है। यह गीत 21 मई को रिलीज होगा। अमित सागर कहते हैं कि बाबा बद्रीनाथ के कपाट खुल गए हैं। ऐसे में वो इस गीत का टीजऱ प्रस्तुत कर रहे हैं। टीजर देखने में शानदार लग रहा है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पहले बेटे की कोरोना से मौत, फिर पिता की भी मौत..वार्ड में अब तक 10 लोगों की मौत
पिछले वाले चैता की चैत्वाल गीत की तरह ही यह भी एक आछरी जागर गीत है। फिलहाल आप टीजर देखिए..उम्मीद कर सकते हैं कि पिछले वाले गीत की तरह यह भी ब्लॉकबस्टर साबित होगा