देहरादून के इस मशहूर रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग..मचा हड़कंप
देहरादून के राजपुर रोड में मशहूर कालसंग रेस्टोरेंट है। बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई।
May 18 2021 5:22PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है। ये खबर देहरादून के राजपुर रोड से है। आपको बता दें कि देहरादून के राजपुर रोड में मशहूर कालसंग रेस्टोरेंट है। बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई। भीषण आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि कर्फ्यू की वजह से रेस्टोरेंट में भीड़ नहीं थी। इस वजह से किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं आई। आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में बाकी दिनों में बहुत भीड़ रहती है। अगर भीड़ रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना डालनवाला अंतर्गत आने वाले इस रेस्टोरेंट में आग लगने का कारण चिमनी बताया जा रहा है। खबर है कि चिमनी में ज्यादा तेल जमा होने की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल इस रेस्टोरेंट्स से कर्फ्यू के कारण सिर्फ होम डिलीवरी ही हो रही है। आग लगने के कारणों की आगे भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ब्लॉकबस्टर चैता की चैत्वाली के बाद आ रहा है नया गीत-चैत्वाली का दिन..देखिए टीज़र