image: 32 people of coronavirus positive in Manjhgaon of Pauri Garhwal

गढ़वाल के गांवों पर मंडराया कोरोना संकट..मंझगांव में एक साथ 32 लोग पॉजिटिव

पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव मंझगांव में कुल 32 ग्रामीणों के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर
May 19 2021 6:03PM, Writer:Komal Negi

शहरों के बाद अब कोरोना गांवों में भी पैर पसार रहा है। हालात तो यहां तक उत्पन्न हो रहे हैं कि अब शहरों से अधिक संक्रमित गांवों में पाए जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के गांवों की परिस्थिति का साफ तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है। इसी बीच एक बुरी खबर पौड़ी जिले से सामने आई है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत गांव मंझगांव में कुल 32 ग्रामीणों के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है और प्रशासन द्वारा गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। गांव के अंदर एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु भी हो गई है। जी हां, पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत मंझगांव के अंदर हाल ही में बीती 2 मई को विवाह समारोह हुआ था। समारोह होने के बाद ही गांव में यह संक्रमण फैलने लगा जिसके बाद 97 ग्रामीणों में से 32 के अंदर इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - CM तीरथ ने पलटा पूर्व CM त्रिवेंद्र का फैसला..जहां ग्रामीण चाहते हैं, वहीं बनेगा सिंगटाली पुल
दरअसल बीते 2 मई को गांव के अंदर एक विवाह समारोह का आयोजन हुआ था जिसमें गांव के लगभग सभी लोग सम्मिलित हुए और विवाह समारोह संपन्न होने के कुछ दिन के बाद ही गांव में बुखार फैलने लगा और इसी बीच गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में सूचित किया और उन्होंने गांव में कोरोना सैंपलिंग करवाने का अनुरोध किया जिसके बाद बीती 12 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और उन्होंने गांव में लोगों की कोरोना जांच की। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के कुल 97 सैंपल जांच के लिए भेजे जिनमें से 32 के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद गांव के अंदर दहशत पसरी हुई है और इसी के साथ गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। चौबट्टाखाल तहसील के उप जिला अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद गांव के अंदर कुल 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है और गांव में लोगों को बाहर निकलने से भी मना कर दिया है और इसी के साथ गांव में बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर भी पाबंदी लगा दी है। गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल किट वितरित कर दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home