उत्तराखंड: BJP विधायक को गांव वालों ने घेरा..कहा- विधायक न होते तो लठ पड़ते..देखिए वीडियो
विधायक देशराज पर गांव वाले खासे भड़के हुए हैं। उनके साथ जमकर अभद्रता भी हो रही है। देखिए वीडियो
May 19 2021 6:11PM, Writer:Komal Negi
ये वीडियो उत्तराखंड का है। गांव वालों विधायक को खूब खरी खोटी सुना दी...शायद विधायक जी इस मंजर को कभी न भूल पाएं। दरअसल हरिद्वार के झबरेड़ा विधानसभा के गांव भक्तोंवाली में विधायक देशराज कर्णवाल और गांव वालों के बीच झड़प हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक देशराज पर गांव वाले खासे भड़के हुए हैं। उनके साथ जमकर अभद्रता भी हो रही है। यहां तक कि एक व्यक्ति विधायक को पीटने तक की धमकी दे रहा है। गांव वालों का आरोप है कि गांव में विकास नहीं हुआ लेकिन विधायक ने विकास कराने की झूठी पोस्ट फेसबुक पर डाल दी। गांव वालों का कहना है कि विधायक पद की गरिमा है जिस दिन विधायक नहीं रहे, उस दिन डंडों से पिटाई करेंगे। वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि गांव वाले विधायक पर खूब गुस्सा हैं। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - CM तीरथ ने पलटा पूर्व CM त्रिवेंद्र का फैसला..जहां ग्रामीण चाहते हैं, वहीं बनेगा सिंगटाली पुल
विधायक देशराज कर्णवाल को खरी खटी सुनाने में गांव वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। देखिए वीडियो