image: Neha Kakkar in Uttarakhand

मुंबई छोड़ उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहुंची नेहा कक्कड़..बोलीं-‘हमारा पहाड़ सबसे सुंदर’

कोरोना काल में जहां बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी छुट्टियां मनाने विदेश चले गए, तो वहीं बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ फुर्सत के पल उत्तराखंड में प्रकृति की गोद में बिता रही हैं। देखिए तस्वीरें
May 22 2021 7:24PM, Writer:Komal Negi

अपनी गायकी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों उत्तराखंड में हैं। कोरोना काल में जहां बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी विदेशों में छुट्टियां मनाने चले गए, तो वहीं नेहा फुर्सत के पल उत्तराखंड में बिता रही हैं। शादी के बाद उन्होंने अपनी पहली होली भी उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अपने घर में सेलिब्रेट की थी। इन दिनों नेहा मायानगरी मुंबई से दूर पहाड़ों की हसीन वादियों में खूब आनंद ले रही हैं। हाल में उन्होंने पहाड़ से अपनी लुभावनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया। इन तस्वीरों में कभी वे आसमान की ओर इशारा करती दिख रही हैं तो कभी बहती नदी के पानी को छूकर प्रकृति की खूबसूरती को महसूस कर रही हैं। तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘हमारा उत्तराखंड, सबसे सुंदर’। इन तस्वीरों में नेहा ब्लैक कलर की टी-शर्ट और लोअर में दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस, कोरोना के बीच तेजी से फैला संक्रमण
नेहा ने तस्वीरों में उत्तराखंड की खूबसूरती की तारीफ करते हुए ईश्वर से सबकी सलामती की प्रार्थना भी की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए लिखा ‘हे भगवान सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती को देखें। यहां का भी और पूरे भारत का रोजगार वापस से फिर शुरू हो जाए, सब फिर से अच्छा हो जाए जल्द से जल्द। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ऋषिकेश की रहने वाली हैं। उन्होंने यहां गंगानगर में अपना एक आलीशान घर बनवाया है। इस घर में उनके माता-पिता रहते हैं। नेहा जब भी ऋषिकेश आती हैं, तो अपना समय यहीं बिताती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा इन दिनों 'इंडियन आइडल-12' में जज के रूप में नजर आ रही हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘तैनू मैं दस्सां’ रिलीज हुआ है, जिसमें पति रोहनप्रीत सिंह के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home