पिथौरागढ़ से दुखद खबर..दो साल की मासूम की कोरोना से मौत, मां-पिता को रो-रोकर बुरा हाल
मासूम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए तो जांच में बच्ची के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
May 26 2021 7:57PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना मासूमों के लिए काल साबित हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर मासूमों के लिए खतरनाक साबित होने वाली है, और उत्तराखंड में अभी से इसके संकेत मिलने लगे हैं। यहां बच्चे बड़ी तादाद में न सिर्फ कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, बल्कि कोरोना से उनकी जान भी जा रही है। ताजा मामला पिथौरागढ़ का है। यहां कोरोना संक्रमण ने दो साल की मासूम की जान ले ली। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो गहरे सदमे में हैं। मासूम की कोरोना से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में कोविड पॉजिटिव बच्चों के इलाज के लिए 100 बेड का अलग से कोविड वार्ड तैयार किया गया है। इस वार्ड में 50 बेड कोविड संक्रमित बच्चों और 50 बेड उनके अभिभावकों के लिए होंगे। वार्ड में 0 से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चों को रखा जाएगा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कम होने लगा कोरोना का असर, हर दिन दोगुने मरीज स्वस्थ..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
नर्सिंग कॉलेज में बने वार्ड के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि बेरीनाग क्षेत्र के राम मंदिर क्षेत्र में रहने वाली दो साल की मासूम की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। यहां जांच के दौरान बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। सीमांत जिले में कोरोना से किसी बच्चे की मौत का ये पहला मामला है। पूरे जिले की बात करें तो पिथौरागढ़ में अब तक कोरोना से 120 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 33 दिनों में यहां कोरोना संक्रमण से 71 लोगों की जान गई। उत्तराखंड में बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 मई से 15 मई तक प्रदेश में 0 से 9 साल तक के 1700 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, ये संख्या लगातार बढ़ रही है।