image: Recruitment in different posts in Indian Army

उत्तराखंड रोजगार समाचार: भारतीय सेना में कई पदों पर भर्तियां..महिलाएं भी कर सकती हैं अप्लाई

आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
May 27 2021 6:44PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के नौजवान युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय सेना आपके लिए एक खुशखबरी लाई है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष महिलाएं और रक्षा कर्मियों की अमित भाई अभी आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 27 साल के बीच रखी गई है। उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जो इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में है वह भी आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून है। कुल मिलाकर 189 पदों पर भर्तियां होनी है। पुरुषों के लिए 175 पद खाली है जबकि महिलाओं के लिए 14 पद खाली हैं। आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से आवंटन की सूचना दी जाएगी। चयन केंद्र के आवंटन के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आप इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/index.htm पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/SSC के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उड़ता उत्तराखंड: अब नशे के धंधे में महिलाएं भी..स्मैक बेचते हुए मां-बेटी गिरफ्तार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home