उत्तराखंड बोर्ड छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस साल नहीं होंगी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं..हो गया फैसला
आखिरकार फैसला कर लिया गया है और इस साल उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। पढ़िए बड़ी खबर
Jun 2 2021 5:28PM, Writer:Komal Negi
जैसा कि पहले से माना जा रहा था आखिरकार वही हुआ है। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आखिरकार रद्द हो गई है। हमने आपको पहले ही बताया था कि आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय एक जरूरी मीटिंग ले रहे हैं, जिसमें बोर्ड परीक्षा के रद्द होने को लेकर फैसला किया जा सकता है। आखिरकार फैसला कर लिया गया है और इस साल उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही उत्तराखंड में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब छात्र सीधा प्रमोट होंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों के हित को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के जवान का लखनऊ में ड्यूटी पर निधन, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई