image: uttarakhand police sub inspector amit kumar dies of coronavirus

उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर, जांबाज अफसर अमित कुमार का कोरोना से निधन

अमित कुमार उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ सब इंस्पेक्टर थे। वह कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से अस्पताल में एडमिट थे।
Jun 13 2021 5:06PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी हर दिन 400 से ज्यादा संख्या में लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो रहे हैं। अभी भी हर दिन 15 से 20 लोगों की मौत हो रही है। इसका सीधा मतलब यह है कि जरा सी लापरवाही भी हमारे लिए बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोनावायरस से मौत का सिलसिला लगातार जारी है और इस बीच एक दुखद खबर है। इस खबर के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है। उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार का कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया है। अमित कुमार उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ सब इंस्पेक्टर थे। वह कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से अस्पताल में एडमिट थे। उन्हें एम्स ऋषिकेश में एडमिट करवाया गया था। खबर है कि 2 हफ्ते पहले सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया था और आज उनका निधन हो गया। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार जीआरपी प्रभारी रुड़की थे। उनके निधन के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड पुलिस में कमी में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: छात्रों के लिए अच्छी खबर..हरिद्वार और टिहरी में बनेंगे श्रीदेव सुमन विवि के नए कैंपस


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home